- मेयर आशा लकड़ा ने की घोषणा
- जी प्लस वन भवन में होगा निर्माण
- वन बीएचके और बालकनी की मिलेगी सुविधा
- निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा आवास
मेयर ने कुष्ठ रोगियों के साथ की बैठक
बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने जगन्नाथपुर में पार्षद आनंदमूर्ति व दीपक लोहरा की उपस्थिति में कुष्ठ रोगियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा किया. अब कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. इसलिए इस आवासीय योजना के लाभ से कोई कुष्ठ रोगी न छुटे, इसका ध्यान रखें. अपने-अपने परिचितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें. इसे भी पढ़ें-टाइगर">https://lagatar.in/chas-municipal-corporation-laid-siege-on-the-cleanliness-of-the-city-by-the-tiger-force/38688/">टाइगरफोर्स ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चास नगर निगम का किया घेराव
निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा आवास
मेयर ने कहा कि जगन्नाथपुर तालाब स्थित निर्माणाधीन कुष्ठ कॉलोनी में इंदिरा नगर, निर्मला कॉलोनी व तपोवन मंदिर के समीप रहने वाले कुष्ठ रोगियों बसाया जाएगा. कॉलोनी की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि रांची शहर में अलग-अलग जगहों पर रह रहे कुष्ठ रोगियों को एक जगह पर आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. आवासीय योजना के लाभ के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. मेयर ने कहा कि आवासीय सुविधा का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्कार उनके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर उन्हें सूचित करें. जरूरत पड़े तो स्थानीय पार्षद को भी इसकी जानकारी दें. आशा लकड़ा ने कहा कि प्रत्येक कुष्ठ रोगियों को आवासीय योजना के तहत एक बेडरूम, एक हॉल बैठने के लिए, किचन, शौचालय व बालकनी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कुष्ठ कॉलोनी में जी प्लस वन भवन में शारीरिक रूप से कमजोर व वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ्लोर में व शेष को पहली मंजिल पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराई जाएगी. इसे भी देखें-
Leave a Comment