Search

अब LIC के ग्राहक देश की किसी भी ब्रांच में कर सकेंगे मैच्योरिटी क्लेम

LagataerDesk :  देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी LIC ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब LIC के ग्राहक मैच्योरिटी पॉलिसी पेमेंट के लिए देशभर की किसी भी LIC ब्रांच में डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं. हालांकि मैच्योरिटी क्लेम की प्रोसेसिंग आपके ब्रांच के जरिये ही होगी. इसे भी पढ़े :वर्ल्ड">https://lagatar.in/world-bank-report-32-million-middle-class-indians-reach-poverty-line-in-coronacal-approx-8-crore-bpl-increased/39406/">वर्ल्ड

बैंक रिपोर्ट- कोरोनाकाल में 3.2 करोड़ मिडिल क्लास भारतीय गरीबी रेखा में पहुंचे, 7.5 करोड़ बीपीएल बढ़े

ट्वीट करके LIC ने दी जानकारी

एलआईसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. LIC ने कहा कि पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी की मैच्योरिटी क्लेम करने के लिए डॉक्यूमेंट देशभर में किसी भी एलआईसी ऑफिस में महीने के अंत तक जमा कर सकते हैं. बता दें कि एलआईसी के इस ऐलान के बाद उन पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है.

देश में LIC के 2 हजार से अधिक ब्रांच

देशभर में LIC के 113 डिविजनल ऑफिस, 2,048 ब्रांच और 1,526  छोटे दफ्तर हैं. इसके साथ ही पूरे भारत में  एलआईसी के 74 कस्टमर जोन भी है. इन सभी जोन में  पालिसी धारक अपनी  पॉलिसी के मैच्योरिटी क्लेम का फॉर्म जमा कर सकते हैं. ग्राहक किसी भी ब्रांच से ली गयी पॉलिसी के मैच्योर होने पर क्लेम के लिए फॉर्म किसी भी ब्रांच में भरकर जमा कर सकेंगे. इसे भी पढ़े :बिजली">https://lagatar.in/electricity-department-raided-many-places-for-power-theft/39394/">बिजली

चोरी को लेकर बिजली विभाग ने कई जगहों पर छापा मारा

टेस्टिंग प्रक्रिया के बाद इसे प्रभाव में लाया जायेगा

LIC ने कहा  कि फिलहाल यह सुविधा टेस्टिंग के तौर पर शुरू की गयी है. यह टेस्टिंग  31 मार्च तक चलेगाी. अगर टेस्वटिंग सफल होता है तो इसे प्रभाव में लाया जायेगा. वर्तमान  में LIC में 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं. भरोसेमंद कंपनी  के तौर पर बीमा कारोबार में एलआईसी नंबर वन कंपनी है. LIC आम आदमी के लिए एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है. इसके साथ ही यह एक रोजगार का विकल्प भी है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नयी पॉलिसी बचत प्लस लॉन्च की. इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है. इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल है. इसे भी पढ़े :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-giridih-police-arrives-at-upghat-in-search-of-american-rifle-naxalite-jairam-besra-had-given-information/39355/">बेरमो

: अमेरिकन राइफल की तलाश में ऊपरघाट पहुंची गिरिडीह पुलिस, नक्सली जयराम बेसरा ने दी थी जानकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp