Latehar: शहर के बनवारी साहु महाविद्यालय के लिए एक खुशखबरी है. महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक रविंद्र कुमार स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसे लेकर एनएसएस के स्वयंसेवक खासे उत्साहित हैं. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने इसे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात कही. महाविद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव अंजू गुप्ता ने स्वयंसेवक रविंद्र कुमार को शुभकामना दी और कहा कि इससे महाविद्यालय का मान और बढ़ेगा. प्राचार्य प्रो पीके तिवारी ने कहा कि बनवारी साहु महाविद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है. यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब स्वयंसेवक रविंद्र कुमार के इस उपलिब्ध से पूरा महाविद्यालय परिवार से खुश है. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/attacks-on-hindu-community-in-bangladesh-united-nations-said-we-are-against-inciting-racial-violence/">बांग्लादेश
में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ [wpse_comments_template]

लातेहार: लाल किला समारोह में भाग लेंगे एनएसएस के स्वयंसेवक
