Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद में मौसम के उतार चढ़ाव के बीच सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल धनबाद में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सहित संक्रमितों की संख्या 13 है. डॉक्टरों के अनुसार संक्रमण में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. इधर जांच बंद होने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है.
एसएनएमएमसीएच और सदर अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार ( कोरोना संक्रमण ) के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहले प्रतिदिन 40 से 60 मरीज पहुंचते थे, जो बढ़कर 100 के पार पहुंच गए हैं. धनबाद में आरटीपीसीआर जांच के साथ वैक्सिनेशन भी बंद है.
चुनौती भरा समय: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा की मानें तो यह परिस्थिति उनके लिए चैलेंज साबित हो रही है. उनका कहना है कि जिस तरीके से जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उनके लिए एक बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है. क्योँकि इन दिनों धनबाद में टीकाकरण भी बंद है और आरटीपीसीसीआर जांच भी. हालांकि संक्रमित लक्षण वाले मरीजों की जांच किट के माध्यम से की जा रही है, जो राहत की बात है.
पिछले दो माह से बंद है टीकाकरण
धनबाद के सदर अस्पताल समेत तमाम प्रखंडों के सीएचसी में पिछले दो महीनों से टीकाकरण बंद है. कहीं कोरोना का टीका नहीं लग रहा है. मुख्य कारण वैक्सीन की कमी बताया जा रहा है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 40 से 80 लोक वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं, जो बैरंग वापस लौट भी रहे हैं.
आरटी पीसीआर जांच भी बंद
संसाधन की कमी के कारण एसएनएमएसमीएच में आरटीपीसीआर भी पिछले 15 दिनों से ठप पड़ गया है. एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी में संचालित राज्य का तीसरा सबसे पुराना लैब है. कोरोना की शुरुआत में रांची और जमशेदपुर के बाद यहीं आरटी-पीसीआर जांच शुरू हुई थी. यहां धनबाद के साथ बोकारो, देवघर, गिरिडीह समेत आसपास के कई जिलों के सैंपल की जांच होती है.
क्या कहते हैं जिम्मेवार
जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि मौसम के उतार चढ़ाव के बीच संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना लक्षण वाले मरीजों पर विशेष नज़र रखी जा रही है. किट के जरिये कोरोना टेस्ट कर सुनिश्चित किया जा रहा है. संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. उनका कहना है कि आरटी पीसीआर जांच के लिए लिखा गया है जल्द ही डीएमएफटी मद से भुगतान किया जाएगा. इसके बाद लैब में जांच प्रारंभ कर दी जाएगी.
Leave a Reply