Odisha : ओडिशा में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गंजाम जिले के दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास ओडिशा रोडवेज बस और बाराती बस की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाराती बस के 10 यात्रियों की मौत हो गयी है. जबकि कई यात्री घायल हो गये. वहीं ओडिशा रोडवेज बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. सभी को इलाज के लिए बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. (पढ़ें, अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटे पीएम मोदी, नड्डा से पूछा, देश में क्या चल रहा है?)
Bhubaneswar | Odisha CM Naveen Patnaik has expressed deep grief over the death of the people in the bus accident in Ganjam District and has announced ex-gratia of Rs. 3 lakh to all the deceased: CMO https://t.co/ndkGUZnYNZ
— ANI (@ANI) June 26, 2023
टक्कर के बाद बारातियों से भरी बस सड़क पर पलट गयी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही सरकारी बस और बेरहामपुर से बारातियों को लेकर लौट रही निजी बस की आपस में टक्कर हो गयी. घटना में एक बस सड़क पर ही पलट गयी. जिसकी वजह से यात्री बस में फंसे हुए थे. वहीं घंटों तक यातायात भी प्रभावित रहा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं बस को सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल की.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : बड़ाजामदा मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप
Leave a Reply