Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिला में बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जांच व सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व सभी थाना प्रभारी को अपने -अपने क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जांच व सत्यापन रिपोर्ट अपने अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा है.
आंतरिक व्यवस्था के खतरे को देखते हुए सभी जिलों को भेजा गया है पत्र
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक (स्थापना) विशेष शाखा, झारखंड द्वारा राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया है. इसमें संताल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश, उनके सरकारी दस्तावेज तैयार कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने व साजिशन उन्हें बसाने की बात सामने आयी है. इससे राज्य की आंतरिक व्यवस्था के खतरे को देखते हुए संताल परगना क्षेत्र के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी सतत निगरानी एवं जांच व सत्यापन करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – स्मार्ट मीटर को तुरंत करें अपडेट, बिलिंग संबंधी शिकायतों को दूर करें अफसर : निदेशक