ओल्ड कोर्स यूजी पार्ट थ्री के विद्यार्थी 10 दिसंबर से लिखेंगे परीक्षा, तीन हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के ओल्ड कोर्स यूजी पार्ट थ्री के विद्यार्थियों की परीक्षा आगामी 10 दिसंबर से आरंभ होगी. जिसको लेकर परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 21 दिसंबर तक चलेगी. प्रथम पाली में सभी परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा विभाग ने इसके लिये दो परीक्षा केंद्र बनाया है. जिसमें विभिन्न कॉलेजों से लगभग तीन हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा परीक्षा केंद्र में आठ कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे. जबकि को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर परीक्षा केंद्र में 18 कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा कदाचार मुक्त करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने दोनों कॉलेज के प्रभारी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि परीक्षार्थी कदाचार न करें, इस पर ध्यान रखें. मालूम हो कि इस परीक्षा में विभिन्न सत्र के विद्यार्थी शामिल होंगे. सीबीसीएस लागू होने से पूर्व कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गये थो और कुछ विद्यार्थी लगातार फेल होते आ रहे हैं, वैसे विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा (परीक्षा केंद्र) : टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, नोवामुंडी डिग्री कॉलेज, संत अगस्तीन कॉलेज, वीएएस कॉलेज सोनुवा को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर (परीक्षा केंद्र) : को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, वर्कस कॉलेज, एबीएम कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, सिंहभूम कालेज चांडिल, करीम सिटी कॉलेज, जेकेएस कॉलेज, बीडीएसएल कॉलेज, पटमदा डिग्री कॉलेज, केएमपीएम कॉलेज, एक्सआइटीइ गम्हरिया, जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज जमशेदपुर, एजेके कॉलेज चाकुलिया, एसआरकेएम चाकुलिया, जमीनी कल्याणी महतो कॉलेज सालबोनी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment