New Delhi : आखिरकार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार हो ही गए. पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने सुशील और उसके साथी अजय को पंजाब से कुछ देर पहले ही पकड़ा है. अब इन्हें दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है ताकि इनसे पूछताछ की जा सके. पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. हालांकि इसको लेकर काफी देर तक उहापोह की स्थिति रही कि सुशील कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग गए.
इसके सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. सुशील कुमार पर छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत हो गई थी. इस केस में सुशील कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से वे फरार चल रहे हैं. पुलिस झगड़े के पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी थी. झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ था.
चार मई की रात को घटी थी घटना
चार मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी. स्टेडियम में उन्हें और उनके दो दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से बर्बर हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, झगड़े में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य शामिल हैं. मॉडल टाउन थाने में आईपीसी की धाराओं और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. हरियाणा के झज्जर निवासी दलाल (24) को पकड़ लिया गया है.
पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी
इस केस के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुशील कुमार का नाम एफआईआर में है और वह फरार चल रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ, तब मौके पर सुशील कुमार मौजूद थे.
Leave a Reply