Search

SSP की पहल पर 5 लाख के इनामी बोयदा पाहन ने 3 साथियों संग किया सरेंडर, DIG और DC रहे मौजूद

Ranchi : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की पहल पर पांच लाख का इनामी नक्सली बोयदा पाहन ने अपने तीन साथियों के साथ सरेंडर किया. सभी नक्सलियों ने रांची पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी अखिलेश कुमार झा और डीसी छवि रंजन के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पांच लाख का इनामी बोयदा पाहन, गोंदा पाहन, बिरसा मुंडू और बिरसा मुंडा शामिल हैं. एक कार्बाइन, दो राइफल और पिस्टल समेत 12 गोली के साथ सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.  इस मौके पर रांची ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, बुंडू डीएसपी समेत कई अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे.

SSP की पहल पर नक्सलियों ने किया सरेंडर

[caption id="attachment_332" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/10/NAXAL2.jpg"

alt="SSP की पहल पर 5 लाख के इनामी बोयदा पाहन ने 3 साथियों संग किया सरेंडर, DIG और DC रहे मौजूद" width="600" height="400" /> सरेंडर करने के बाद अपने साथियों संग नक्सली बोयदा पाहन [/caption] बता दें कि पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर बोयदा पाहन समेत चार नक्सलियों को सरेंडर करवाने में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और बुंडू डीएसपी अजय कुमार की भूमिका काफी अहम रही है. गौरतलब है कि बोयदा पाहन के खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में 48 मामले दर्ज हैं. जिसमें गोंदा पाहन के खिलाफ दो मामले, बिरसा मुंडू के खिलाफ चार मामले और बिरसा मुंडा के खिलाफ दो मामला दर्ज है.

इन घटनाओं में शामिल था बोयदा पाहन

10 दिसंबर 2010: खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दो माओवादी मारे गये थे. और इस मुठभेड़ में पुलिस को भी गोली लगी थी. 4 जून 2011: खूंटी के मुरहू में बैंक सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दो राइफल पुलिस बल से छीना था. जिसमें तीन माओवादी भी मारे गये थे. 5 जून 2012: बांकिरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ था, जिसमें माओवादी चंदन को गोली लगी थी. 2013: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के सात उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा अड़की थाना क्षेत्र में 4 लोगों का अपहरण कर जंगल में हत्या कर दी गयी थी. 18 फरवरी 2016: रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में रोड पार करते समय पुलिस का नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें 4 माओवादी मारे गये थे और 6 माओवादी घायल हुए थे. सितंबर 2017: खूंटी में आसियान पूर्ति की हत्या. वर्ष 2019: अड़की थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र को बम लगाकर उड़ाने और चुनाव कराकर लौटने के क्रम पुलिस और पोलिंग पार्टी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.
Follow us on WhatsApp