Ranchi: 18 मार्च के बीजेपी युवा मोर्चा विश्वासघात दिवस मनाएगा. इसके तहत राज्य के सभी जिलों और मंडलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धरना देंगे. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हेमंत सरकार युवा विरोधी सरकार है जिसने युवाओं के बड़ा विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अगर राज्य के युवाओं को किसी ने ठगने का काम किया तो वो है हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही यूपीए गठबंधन की सरकार. राज्य सरकार के विश्वासघात के कारण यहां का युवा हताश, निराश और कुंठित है. देखें वीडियो- किसलय तिवारी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विरोध की भाषा नहीं है, बल्कि इसके पीछे तथ्य है. एक तरफ सत्ता में आते ही 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करने वाली यह सरकार आज नौकरी छीनने वाली सरकार साबित हुई है. राज्य में संविदाकर्मियों की नौकरी चली गई या जाने वाली है. जिसके कारण राज्य का युवा लगातार आंदोलन कर रहा. यह सरकार आंदोलनों को दबाने के लिये डंडे बरसा रही है. गर्भवती महिला आंदोलनकारी को भी पुरुष पुलिस के द्वारा पिटवाया जा रहा. इसे भी पढ़ें- AVBP">https://lagatar.in/avbp-disbanded-old-unit-of-dspmu-list-of-new-functionaries-released/38436/">AVBP
ने DSPMU की पुरानी इकाई को किया भंग, नए पदाधिकारियों की सूची जारी उन्होंने कहा कि इस सरकार ने खिलाड़ियों को भी ठगा. अबतक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही राज्य सरकार ने नौकरी दी है. चुनाव के पूर्व और पिछले बजट सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर पास सभी को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करनेवाली सरकार आज तकनीकी डिग्रियों तक सिमट गई. क्या आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र क्या इसके हकदार नहीं होने चाहिये. क्या यूपीएसी, राज्य लोक सेवा आयोग या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभावान, टॉपर्स, गोल्ड मेडलिस्ट युवा को बेरोजगारी भत्ता नही मिलनी चाहिये? इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/gohal-and-boundary-wall-of-ward-councilor-destroyed-investigation-continues/38437/">रांची
और आस-पास के जिलों में 20 से 22 मार्च के दौरान बारिश के आसार
18 मार्च को बीजेपी युवा मोर्चा मनाएगी युवा विश्वासघात दिवस

Leave a Comment