New Delhi : नयी संसद के उद्घाटन अवसर पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया जायेगा. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी. खबर है कि सिक्का कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है. इस मौके पर एक स्टाम्प भी लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि सरकार द्वारा अब तक सिक्के की तस्वीर जारी नहीं की गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ANI ने सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से कहा है कि कार्यक्रम का आयोजन यह फेज में होगा. पहले फेज के कार्यक्रम गांधी प्रतिमा के पास बनाये गये पंडाल में होंगे. सुबह 9:30 बजे तक पूजा सहित अन्य अनुष्ठान होंगे. दूसरा फेज दोपहर में शुरू होगी. इसके तहत लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान होगा.
सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ है,सत्यमेव जयते लिखा हुआ है
वित्त मंत्रालय के अनुसार 75 रुपए का सिक्का गोल है. इसका डायमीटर 44 मिमी का है. सिक्का 50% सिल्वर, 40% कॉपर, 5% निकल और 5% जिंक के मिक्सर से बनाया गया है. सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है
सिक्के के बायीं ओर देवनागरी में भारत और दायीं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ है. सिक्के में रुपए का साइन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रुपए लिखा होगा. सिक्के की दूसरी ओर संसद परिसर की तस्वीर होगी. तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है.
[wpse_comments_template]