Search

पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष

NewDelhi :  पांच राज्यों में जारी मतदान के बीच आज भारतीय जनता पार्टी 41वें स्थापना दिवस  मना रही है. इस  अवसर पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने  भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को राह दिखाई है. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने भाजपा को आगे बढ़ाया है. हमारे यहां व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है. एक वक्त था जब अटल जी ने एक वोट से सरकार गिरने दी, लेकिन नियमों से समझौता नहीं किया.

6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी बनी 

बता दें कि जनसंघ से आये नेताओं ने जनता पार्टी से खुद को अलग कर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से सियासी पार्टी का का गठन किया था. अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के पहले अध्यक्ष बने. भाजपा को 1984 के पहले चुनाव में पहले चुनाव में पार्टी को महज 2 सीटें मिलीं थी. इसे भी पढ़ें : 2">https://english.lagatar.in/crypto-currencies-market-cap-reaches-2-billion-dollars-bitcoin-worth-59-thousand-dollars/45942/">2

लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंचा Crypto Currencies का मार्केट कैप, Bitcoin की कीमत 59 हजार डॉलर

हमें हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है

इस क्रम में श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक चुनाव जीतने की मशीन नहीं है.  हमें हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है.  कहा कि भाजपा  के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है, कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है. आज देश के हर राज्य, जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है.  पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अगर चुनाव जीतती है, तो इसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है. अगर कोई और पार्टी चुनाव जीतती है, तो उसकी वाहवाही की जाती है. अगर भाजपा को चुनाव जीतने की मशीन कहा गया है, तो वो लोग लोकतंत्र की परिपक्वता को नहीं समझ पाये हैं. ऐसे लोग भारत के लोगों की आशाओं को नहीं पढ़ पाये हैं. हम सरकार में हों या विपक्ष में, हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भाजपा के घोर विरोधी हैं, उनका भी हम सम्मान करते हैं. पद्म पुरस्कार को लेकर हमारी सरकार ने जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है. जिसके पैर में जूते तक नहीं है, उसे पद्म पुरस्कार मिल रहा है. इसे भी पढ़ें :   टीएमसी">https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/">टीएमसी

नेता के घर ईवीएम मिली, सेक्टर अधिकारी  सस्पेंड, बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पिटाई से मौत, आरोप टीएमसी पर

विरोधियों पर पीएम मोदी ने लगाया झूठ फैलाने का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि केरल, बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये जाते हैं. वंशवाद और परिवारवाद का क्या हश्र हुआ है, यह नया भारत देख रहा है. स्थानीय पार्टियां भी एक परिवार और कुछ लोगों की पार्टी बनकर रह गयी हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टियों ने नकली सेक्युलिरिज्म का नकाब पहना हुआ था, वो उतर गया है. यहां सेक्युलिरिज्म का मतलब कुछ लोगों के लिए योजनाएं, वोटबैंक के लिए नीतियां बना दिया गया है. जो हर किसी के लिए नीति बना रहा है, उसे विरोधी कम्युनल कहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आजकल गलत नैरेटिव खड़े किये जा रहे हैं.  CAA-कृषि कानून और लेबर लॉ को लेकर लोगों को बरगलाया जा रहा है. इसके पीछे सोची समझी साजिश है और राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना लक्ष्य है. पीएम मोदी ने कहा कि कभी कहा जाता है कि संविधान बदल दिया जायेगा, नागरिका छीन ली जायेगी, किसानों की जमीन छीन ली जायेगी. पीएम ने कहा कि कुछ लोग हार नहीं झेल पाये हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं, कुछ लोगों की भाजपा से दुश्मनी है इसलिए ऐसा कर रहे हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता को सतर्क रहना है और लोगों को सावधान करना है.

जेपी नड्डा ने  ट्वीट कर बधाई दी

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण कर पार्टी को इस वैभव तक पहुंचाया है. भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसके सदस्यों के लिए पार्टी ही परिवार है. कहा कि भाजपा अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जो सेवा के रास्ते पर चल रही है. कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लाखों लोगों की सेवा की है.

अमित शाह ने  शुभकामनाएं दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर लिखा कि सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है. https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp