Ranchi : चक्रवातीय तूफान “यास” के कारण पिछले दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव और गंदगी फैल जाने से लोग परेशान हैं. इसे लेकर गुरुवार को मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और जलजमाव व साफ-सफाई की जानकारी ली. इस दौरान मेयर ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने नगर आयुक्त के चलाये जा रहे अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि चक्रवातीय तूफान से उत्पन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए नगर आयुक्त ने पूरी तैयारी की थी. 53 वार्डों में छोटे और बड़े नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया. लेकिन आज हालत क्या है, यह लोग देख भी रहे हैं और समझ भी रहे हैं. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर उपस्थित थे.
मोरहाबादी सहित कई इलाकों का किया निरीक्षण, खुद करायी सफाई
निरीक्षण के क्रम में मेयर सबसे पहले मोरहाबादी स्थित अंतू चौक पहुंची. मेयर की उपस्थिति में सफाईकर्मियों ने नाली की सफाई की. हरिहर सिंह रोड में जलजमाव की स्थिति देख मेयर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नाली को दुरुस्त कराएं. मेयर ने निर्देश दिया कि मोरहाबादी को जोड़ने वाले नाली के मुहाने से कचरा हटाकर पानी की निकासी कराएं. निरीक्षण के क्रम में मेयर करमटोली चौक, जेल चौक, एमजी मार्ग, अरगोड़ा चौक, हरमू बाइपास रोड आदि का भी निरीक्षण किया. जलजमाव को देख मेयर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोटर लगाकर डिसिल्टिंग मशीन से तत्काल पानी की निकासी कराएं. साथ ही सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर व सफाईकर्मियों को तेजी से शहर की सफाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ थाना में शिकायत, जिप उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, बीजेपी ने सरकार को घेरा
बिरसा राजपथ पर जलजमाव की समस्या के लिए नए सिरे से पुलिया निर्माण की कही बात
बिरसा राजपथ पर जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए मेयर ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से बात की. कहा कि पुरानी पुलिया की जगह नए सिरे से पुलिया निर्माण कराने की आवश्यकता है. जलजमाव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो मानसून की बारिश शुरू होने के बाद शहरवासियों को काफी परेशानी होगी. मेयर ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से यह भी कहा कि यदि ह्यूम पाइप लगाकर जलजमाव की समस्या का समाधान हो सकता है तो तत्काल इस दिशा में पहल करें.
इसे भी पढ़ें – यास के कारण प्रभावित रही बिजली, करीब 60 स्थानों पर गिरे पोल
पीड़ित परिवार से मिलीं मेयर, मुआवजा की राशि देने का निर्देश
मेयर एचईसी साइट-5 स्थित बंगला स्कूल के समीप पहुंची, जहां गुरुवार की सुबह दीवार गिरने से मासूम बच्चे व उसके पिता की मौत हो गई. पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. मेयर ने मौके पर सीओ से बात कर पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत निर्धारित मुआवजा की राशि जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया.
Leave a Reply