Search

जीपी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी मामले में एक गिरफ्तार

Bokaro: गुजरात पंजाब पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी के मामले में हरियाणा स्पेशल ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बोकारो के लक्ष्मी मार्केट में छपेमारी कर अभिराज किशोर नामक युवक को गिरफ्तार किया. पाइप लाइन में सेंधमारी कर लाखों के क्रूड ऑयल चोरी के संबंध में जनवरी में हरियाणा सिरसा के रनिया थाने में केस दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस हरियाणा स्पेशल ब्रांच को सौंपा गया है. देखें वीडियो-   

बड़े नेटवर्क का खुलासा

अनुसंधान के क्रम में क्रूड ऑयल चोरी करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. गिरोह को चिन्हित कर सरगना मजिन्दर सिंह को पकड़ा गया. उससे पूछताछ में क्रूड ऑयल चोरी का तार बोकारो से जुड़ा है. उसकी निशानदेही पर बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को बोकारो कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस अधिकारी प्रेम गुज्जर के नेतृत्व वाली आठ सदस्यीय पुलिस टीम उसे लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो गई. इसे भी पढ़ें-   2">https://lagatar.in/mubarak-khans-wife-meets-chief-minister-with-2-ministers-4-mla-seeking-help/38399/">2

मंत्री, 4 विधायक संग दिवगंत मुबारक खान की पत्नी ने मुख्यमत्री से की मुलाकात, मुआवजा व नौकरी की मांग

नेटवर्क पूरे देश मे फैला है

हरियाणा स्पेशल ब्रांच के टीम लीडर प्रेम गुज्जर ने बताया कि गिरोह के अपराध का दायरा काफी व्यापक है. वही इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश मे फैला हुआ है. गिरोह के सदस्य क्रूड ऑयल पाइपलाइन में सेंधमारी कर पाइप के जरिये टेंकर में क्रूड ऑयल भरते है. फिर उसे तीन से पांच लाख में बेच देते हैं. इससे सरकार व ऑयल कंपनी को हर रोज लाखों का नुकसान होता है. हरियाणा स्पेशल ब्रांच की टीम बिहार, उड़ीसा, यूपी, झारखंड और महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी हुई है. इसे भी पढ़ें-  वार्ड">https://lagatar.in/gohal-and-boundary-wall-of-ward-councilor-destroyed-investigation-continues/38437/">वार्ड

पार्षद के गोहाल और चहारदीवारी को किया ध्वस्त, जांच जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp