एक व्यक्ति चालक सीट पर घंटों फंसा रहा
दूसरी घटना चंदवा- महुआमिलान मैक्लुस्कीगंज सड़क पर हुई. जहां एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में चालक गौरव दास, हरियाणा तथा उपचालक गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में एक व्यक्ति चालक सीट पर घंटों फंसा रहा. घटना स्थल पर चंदवा पुलिस पहुंचकर क्रेन की मदद से सीट पर फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डाॅ कंचन बाड़ा व ड्रेसर मनीष और अन्य के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर रेल ट्रैक का लोहा लदा था. इसे भी पढ़ें - महिला">https://lagatar.in/if-police-failed-to-solve-doctors-murder-case-then-investigation-was-handed-over-to-cbi-mamata/">महिलाडॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता [wpse_comments_template]