Jamtara: देशभर में कोविड के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना की ये दूसरी लहर पहले से भी खतरनाक नजर आ रही है. रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले को कोविड संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार से जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 265 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना जांच को लेकर 157 लोगों के सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 25 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/kovid-kills-2-people-in-dumka-68-newly-infected-patients-found-in-last-24-hours/49614/">दुमका
में कोविड से 2 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 68 नये संक्रमित मरीज मिले
alt="" class="wp-image-49647"/>
कोविड के संक्रमण से एक शख्स की मौत
कोरोना अब जानलेवा साबित हो रहा है. मंगलवार को एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. मृतक दुमका रोड के रहने वाले सागर सिंह ने 9 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल दिया था. वे दो दिनों तक कोविड अस्पताल उदलबनी में भर्ती रहे. इसके बाद मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित का कोविड नियमावली के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया. अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमित के परिवार और संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग में जुटा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/corona-news-diary-13-april-the-corona-will-not-spread-due-to-the-blessings-of-mother-ganga-lockdown-at-45-locations-in-bokaro-bjp-demand-for-health-emergency-also-read-15-news-and-videos-of-corona/49486/">कोरोना
न्यूज डायरी |13 April | रांची के 6 अस्पताल में कल दोपहर खत्म हो जायेगा ऑक्सीजन स्टॉक| गंगा के आर्शिवाद से कोरोना नहीं फैलेगा | बोकारो में 45 स्थानों पर लॉकडाउन | भाजपा का हेल्थ इमरजेंसी की मांग | इसके अलावा पढ़ें, कोरोना की 15 खबरें व वीडियो