Jamshedpur : जमशेदपुर में रविवार थोड़ा राहत भरा रहा. 3163 सैंपल की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. वह बागबेड़ा का रहने वाला है. संक्रमित लोगों की संख्या घटते ही एक्टिव केस भी कम हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से एक्टिव केस 25 था जो अब घटकर 23 हो गया है. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत तीन लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि रविवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3141 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 2249, ट्रूनेट के 252 और आरटीपीसीआर के 640 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा
: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई [wpse_comments_template]
जमशेदपुर में रविवार को एक मिला कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस घटा

Leave a Comment