Search

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Giridih: गिरिडीह के नवडीहा ओपी क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बेंगाबाद थाना क्षेत्र का महुआटांड़ निवासी बच्चु यादव और घायल उसका बड़ा भाई गुल्ली यादव बताया जाता है.

कार से हुई टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार छोटकी खरगडीहा की ओर से तेज गति से आ रही थी. इसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे. खुर्द से निकलने के बाद मोड़ पर चालक अपना संतुलन खोकर सड़क किनारे डिवाइडर पोल से टकरा गया. उसी दौरान नवडीहा से मृतक व उसका भाई सफेद बकरा लेकर आ रहा था.  तभी कार की उससे टक्कर हो गई. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम

इस टक्कर के बाद बाइक के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. बाइक मृतक का बड़ा भाई गुल्ली यादव चला रहा था. मृतक बकरे को लेकर पीछे बैठा था. घटना के बाद बच्चु यादव को इलाज के लिए जमुआ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गुल्ली यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले गयी.

Follow us on WhatsApp