Bermo: गोमिया विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी. अडजरी ओपी थाना के पास पहले से खड़ी डंफर को पीछे से धक्का मारने पर हाइवा के खलासी सिकंदर मुंडा की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर घायल हो गया. मृतक बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर के कंजकिरो का कुंभिया ग्राम का निवासी बताया जाता है.
हाइवा को टक्कर मारा
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल से हाइवा गाड़ी संख्या JH02 AP 7452 में छाई लाद कर विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम जा रहा था. कोनार डैम के पहले विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत अडजरी ओपी के पास पहले से खड़े हाइवा को डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारा. इससे चालक पवन कुमार और खलासी सिकंदर मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को गाड़ी से बाहर निकालकर बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचाया गया.
सिकंदर मुंडा की मौत
यहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में सिकंदर मुंडा की मौत हो गई. चालक खतरे से बाहर है. घटना के बाद के मुआवजे को लेकर हंगामा हुआ. इस पर डंफर मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में दो लाख एक हजार रुपए देने पर सहमति बनी. हाइवा मालिक ने तत्काल 45 हजार रुपए मृतक के आश्रित को दिये.