Search

अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर एक विमान 15 और दूसरा 16 फरवरी को अमृतसर उतरेगा

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरै पूरा कर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. उधर अमेरिका में अवैध अप्रवासी भारतीयों पर कार्रवाई जारी है. खबर आयी है कि अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर एक विमान 15 फरवरी और दूसरा 16 फरवरी को अमृतसर पहुंचने वाला है. सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी को आ रहे विमान में 119 भारतीय होंगे, जिनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. अमेरिका से अवैध प्रवासियों की नई खेप ऐसे वक्त में आ रही है, जब भारत में विपक्ष इसका मुद्दा उठा रहा है.

5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीय डिपोर्ट किये गये थे

बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजा जायेगा. इससे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीय डिपोर्ट किये गये थे. इन्हें अमेरिकी सेना के मालवाहक जहाज से अमृतसर भेजे गये थे. इनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थे. विमान में गुजरात और हरियाणा के 33-33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के 2 और महाराष्ट्र के 3 लोग थे . निर्वासित लोगों को हथकड़ी और बेड़ी पहनाने के मामला अखबारों की सुर्खियां बना था. संसद में भी इस मामले ने तूल पकड़ा था.

प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर 4,300 भारतीय

सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगभग 4,300 भारतीयों की जांच कर रहा है. इन लोगों पर 2021 से 2024 के बीच अवैध रूप से अमेरिका जाने का शक है. ED को गुजरात और पंजाब में स्थित एजेंटों के खिलाफ जांच किये जाने के क्रम मेंयह जानकारी मिली है. प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि इन लोगों को कनाडा के कॉलेजों में प्रवेश दिलवाया गया, हालांकि ये कभी कॉलेज नहीं गये. बाद में इन्हें कनाडा से एजेंटों के जरिए अमेरिका भेजा गया. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp