Dhanbad : धनबाद जिले में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 74606 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की जा चुकी है. जिले में महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए धनबाद, बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी, झरिया, पुटकी प्रखंड के साथ-साथ धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविर का आयोजन कर आवेदन लिए जा रहे हैं. शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर आवेदन जमा किए. आवेदनों को ऑफलाइन लेकर वीएलई द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की गई. उल्लेखनीय है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार उनके एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि भेजेगी.
इस बीच धनबाद के सीएम एक्सलेंस स्कूल परिसर में लगाए गए केंप में शुक्रवार को हंगामे के बाद महिलाओं में मारपीट हो गई. इसमें एक महिला घायल हो गई है. धनबाद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बीच-बचाव में एक महिला एएसआई को भी मामूली चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, आवेदन जमाकर करने को लेकर दो महिलाएं आपस में उलझ गईं. इसके बाद हो-हंगामा शुरू हो गया. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कुछ अन्य शिविरों में भी विवाद की खबर है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल के कई एरिया के जीएम बदले
Leave a Reply