Ranchi : महर्षि सेवा संस्थान ने शनिवार को ऑनलाइन मासिक आमसभा का आयोजन किया. सभा का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया. इस दौरान संस्थान ने कोविड में लोगों की मदद करने पर चर्चा की. सभा में निर्णय लिया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीमीटर दिया जायेगा. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, कम पढ़े लिखे हैं और बजार मे अभी e-pass बनाने के लिए 50 से 100 वसूले जा रहे हैं, ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोगों को संस्थान नि:शुल्क e-pass बनाकर देगा. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाले के साथ मास्क और सैनिटाइज़र दिया जाएगा. जरूरतमंद हेल्प डेस्क नम्बर पर फोन करके राशन प्राप्त कर सकते हैं. आगे निर्णय लिया गया कि चौक-चौराहों पर कोरोना का चित्र और इससे बचाव के उपाय के लिये जागरूकता अभियान शुरु किया जायेगा.
मदद के लिए इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क
- 9931323392 जितेंद्र शर्मा
- 8271201223 सुनील कुमार
- 7004115578 राजीव गुप्ता
- 9471122943 गौरव
आमसभा में ये रहे मौजूद
महर्षि सेवा संस्थान ने शनिवार को ऑनलाइन मासिक आमसभा में मुख्य रूप से सचिव सुनिल कुमार, गौरव, गोपी गुंजन, श्याम प्रसाद, सुनिता वाधवा उपस्थित थे.
Leave a Reply