Search

बीएड शैक्षणिक सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू का डेट जारी

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने की जारी की तिथि

Ranchi :  झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ने बीएड शैक्षणिक सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है. यह इंटरव्यू आगामी 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे इंटरव्यू में कई विद्यार्थियों का एडमिशन बीएड कॉलेजों में किया गया है. इसके बाद भी कई सीटें अभी भी बची हुई है. ऐसे में रिक्त बचे सीटों के लिए यह ऑनलाइन इंटरव्यू किया जाना है. इस इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो पूर्व आयोजित इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए थे या जिन्हें अभी तक इंटरव्यू के बाद भी सीट नहीं मिल सका है.

बोर्ड ने बताया है कि इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिनका नाम पूर्व के इंटरव्यू लिस्ट में हैं तथा वे  बचे सीटों पर संस्थान परिवर्तन कराना चाहते हैं, वे भी इसमें में शामिल हो सकते हैं. यदि अंतिम ऑनलाइन इंटरव्यू में उन्हें सीट आवंटित होता है, तो उन्हें नये आवंटित संस्थान में एडमिशन लेना होगा. नहीं तो उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा.

ऑनलाइन काउसिंलिग की निम्न होगी तिथि

Online Edit in Category, Quota, Obtained Marks %, State of Passing University by all Eligible Candidates -15.04.2021

Publication of Final State Merit List for Last Round of Online Counselling-16.04.2021

Online Registration and Choice Filling for Seat Allotment-17.04.2021 to 18.04.2021

Issue of Provisional Seat Allotment Letter-21.04.2021 to 23.04.2021

Documents Verification and Admission in the Concerned Institute-21.04.2021 to 23.04.2021.

Follow us on WhatsApp