Search

होम आइसोलेशन में रहने के लिए लेनी होगी ऑनलाइन अनुमति, पोर्टल तैयार

Bokaro: बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए एनआइसी के सहयोग से एक पोर्टल swaraksha.nic.in तैयार किया है. कोरोना मरीज इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी (जांच के समय दी जानेवाली आइडी) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन देना होगा

रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अपना विवरण, बीमारी का विवरण, घर पर होम आइसोलेशन की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें सैंपल कलेक्शन की तिथि और रिपोर्ट आने की तिथि की भी जानकारी देनी होगी. संक्रमित व्यक्ति यदि किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है तो उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा.

घर की जानकारी देनी होगी

साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों की संख्या, 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या, कमरा, बाथरूम और ऑक्सीमीटर की उपलब्धता संबंधी विवरण भी देना होगा. इसकी अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन इसका प्रमाणपत्र देगा. इसे मरीज पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. होम आइसोलेशन में रहने पर मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी या स्वास्थ्यकर्मी शुरू के दस दिनों तक कम से कम दो बार मरीज के घर में विजिट करेंगे.

Follow us on WhatsApp