Search

राज्य के स्कूलों एवं शिक्षा विभाग के दफ्तरों में 50 फीसदी ही कर्मचारी रहेंगे उपस्थित

Bokaro: राज्य के शिक्षा विभाग एवं स्कूलों के संख्या बल के आधे ही कर्मचारी अब उपस्थित रहेंगे. इस आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. यह आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मुख्य सचिव सन्दीप कुमार ने जारी किया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिलहाल यह फैसला लिया गया है. मालूम हो कि इस मामले को लेकर आज ही लगातार.इन पर समाचार दिखाया गया था. जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-19-at-19.19.20.jpg"

alt="" class="wp-image-52216"/>

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-after-delhi-strict-lockdown-order-in-five-cities-of-up-people-of-ranchi-are-not-getting-water-country-on-the-verge-of-bankruptcy/52120/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 19 April | दिल्ली के बाद यूपी के पांच शहरों में सख्त लॉकडाउन | रांची के लोगों को नहीं मिल रहा पानी | देश दिवालिया होने के कागार पर | इसके अलावा भी 14 खबरें व वीडियो

सरकार के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देशित किया है. कोरोना के मरीजों में जिस तरीके से इजाफा हो रहा है. उससे आमजनों के अलावा सरकार भी काफी चिंतित है. एहतियात के तौर पर लिए गए निर्णय का स्थानीय लोगों ने सराहना की है. तथा लगातार.इन को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें- डीवीसी">https://lagatar.in/leakage-in-dvcs-bokaro-thermal-power-plant-power-generation-stalled/51767/">डीवीसी

के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के ट्यूब में रिसाव, बिजली उत्पादन ठप

Follow us on WhatsApp