Search

ये कैसा एहतियात! स्कूल हैं बंद, लेकिन आंगनबाड़ी में शुरू हो गया शिशुओं का आना-जाना

Bermo :  कोरोना संक्रमण का दूसरा फेज भारत में तेजी से फैल रहा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. राज्य">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0">राज्य

सरकार ने कोरोना को लेकर जारी की गयी नयी गाइडलाइन में स्कूलों को बंद कर दिया है. सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने का आदेश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर बाल विकास परियोजना के तहत चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को एक अप्रैल से खोल दिया गया है. इससे छोटे बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://english.lagatar.in/subramanian-swamys-taunt-on-modi-government-over-night-curfew-corona-comes-out-at-night/47737/">सुब्रमण्यम

स्वामी का मोदी सरकार पर नाइट कर्फ्यू को लेकर तंज, रात में ही निकलता है कोरोना

क्या कहती हैं सीडीपीओ

गोमिया की सीडीपीओ अलका रानी ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है. बच्चों को रोस्टर के आधार पर बुलाया जा रहा है. एक साथ सभी बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा है. बच्चों के बीच दूरी रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा अभी तक जो दिशा-निर्देश आया है, उसी के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्र को खोला गया है.

बोकारो में अबतक 272 एक्टिव केस

इधर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया कि बोकारो जिला में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.  उन्होंने बताया कि कोरोना के पहले और दूसरे फेज को मिलाकर कुल 71 लोगों की जान अब तक जा चुकी है. बोकारो में अभी भी 272 एक्टिव केस हैं.

जिम, पार्क सहित सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का आर्देश

सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नया आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, राज्य के सभी शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा जिम, पार्क सहित सार्वजनिक स्थलों पर पाबंदी लगा दी गयी है.  स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 10वीं और 12वीं के छात्र जो 2021 के बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उनकी कक्षाएं ऑफलाइन होगी. लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. ऐसे बच्चे अपने अभिभावकों के अनुमति से ही स्कूल जा सकेंगे. नयी गाइडलाइन के मद्देनजर आठ अप्रैल की रात से बोकारो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रात आठ बजे के बाद घूमघूम कर दुकानों को बंद कराया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp