Chouparan (Suraj Sinha) : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में तस्करों ने अभी से ही अफीम की खेती करने की कवायद शुरू कर दी है. तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा है कि पंचायत दैहर के अति उग्रवाद प्रभावित गांव ढोढिया के जंगल में जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि (गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आश्रयणी) को समतल करने पहुंच गए. सूचना पाते ही मंगलवार को गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रभारी वनपाल मो. अयुब अंसारी अपने सहयोगियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे, मौके से जेसीबी को जब्त भी किया. मगर तस्करों ने ग्रामीणों के सहयोग से जबरन जेसीबी को रोक लिया. इसी दौरान मौका पाकर जेसीबी लेकर चालक फरार हो गया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टीम बैरंग वापस लौट गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी का मास्टर माइंड तथाकथित एक पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) है.
इसे भी पढ़ें- प्रेम प्रकाश के यहां से बरामद दोनों एके-47 और गोलियां रांची जिला बल के जवान की, दोनों सस्पेंड
वनपाल ने थाना में दिया आवेदन
जबरन जेसीबी मशीन लेकर भागने का आरोप लगाते हुए गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आश्रयणी प्रभारी वानपाल मो. अयुब अंसारी ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और जबरन जेसीबी लेकर भागने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट का फैसला : प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 50,000 सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति
[wpse_comments_template]