निरसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद से विपक्ष जगह जगह जश्न मनाने में जुट गया है. राजद, कांग्रेस एवं जेएमएम द्वारा चिरकुंडा शहीद चौक के पास शहीदों को माला पहनाकर, पटाखे फोड़ कर एवं लड्डू खिला कर खुशी का इजहार किया गया. एक दूसरे को गुलाल लगाया. राजद की सुनीता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का घमंड किसानों ने चकनाचूर कर दिया. किसानों ने यह जीत कई बलिदान देकर पाई है. किसानों के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा तथा तीनों कृषि कानून को वापस लेना पड़ा. इस जीत के लिए पूरा देश किसानों को बधाई देता है. कार्यक्रम में आरजेडी सुनीता सिंह, घमंडी यादव, बिट्टू मिश्रा, सूरज, आरिफ, फारूक अंसारी, रंजीत रवानी विशाल सिंह, चुन्नू खान, घमंडी यादव, इम्तियाज अंसारी अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : राकोमसं,">https://lagatar.in/rcom-intuc-celebrated-indira-gandhis-birth-anniversary/">राकोमसं,
इंटक ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती [wpse_comments_template]
तीनों कृषि कानून की वापसी पर विपक्षियों ने बांटी मिठाई

Leave a Comment