- नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा- टिकट बेचने वाले रघुवर वापस जाओ
- रघुवर के खिलाफ नारेबाजी करने वाले राज पलिवार के समर्थक थे
- शुद्ध बीजेपी नेताओं में अबतक सिर्फ रघुवर ही पहुंचे मधुपुर
- सीएम के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कर रहे कैंप
Madhupur: मधुपुर में चुनाव प्रचार खत्म होने से 5 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा. रघुवर दास पथरोल पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रघुवर गो बैक के नारे लगाये. कहा- टिकट बेचने वाले गो बैक. बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराया इसके बाद रघुवर दास चुनाव प्रचार में जुट सके.
रघुवर दास के खिलाफ नारेबाजी करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता राज पलिवार के समर्थक बताये जाते हैं. उनका आरोप है कि रघुवर दास की वजह से राज पलिवार का मधुपुर से टिकट कटा और गंगा नारायण सिंह को टिकट मिला है.
शुद्ध बीजेपी नेताओं में अबतक सिर्फ रघुवर ही पहुंचे
बता दें कि मधुपुर में बीजेपी अबतक आयातित नेताओं को चुनाव प्रचार में फ्रंट लाइन पर लगाये हुई थी. आज ही रघुवर दास चुनाव प्रचार में उतरे हैं. अभी भी सीपी सिंह और रविंद्र राय समेत कई नेता चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे हैं. बीजेपी की तरफ से बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश मोर्चा संभाले हुए हैं. लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार
मधुपुर में कैंप कर गंगा नारायण के लिए वोट मांग रहे हैं.
सीएम के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कर रहे कैंप
उधर गठबंधन के तमाम बड़े नेता मधुपुर का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी समेत तमाम नेता हफीजुल के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. जेएमएम के तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार से मधुपुर में कैंप कर रहे हैं. हेमंत यां 14 अप्रैल तक कैंप कर चुनाव प्रचार करेंगे.
Leave a Comment