के आर्किड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ एसएन झा ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा, वेटिंग एरिया, किचन, फायर फाइटर, सीटी स्कैन की फैसिलिटी की व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह और सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर समरेश सिंह भी मौजूद रहे. [caption id="attachment_45797" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नोडल पदाधिकारी डॉ एसएन झा[/caption]
सेवाओं का रेट चार्ट को डिस्प्ले करना अनिवार्य
क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के नोडल पदाधिकारी डॉ एसएन झा ने कहा कि एक्ट के तहत जितने भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए संस्थान हैं, उनका निबंधन होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि एक्ट के तहत अस्पताल मानकों का पालन कर रहा है कि नहीं इसका निरीक्षण किया गया. डॉक्टर एसएन झा ने कहा कि इस एक्ट के तहत अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं का रेट चार्ट को डिस्प्ले करना अनिवार्य है. आर्किड हॉस्पिटल ने इसका पालन किया है. यदि कोई अस्पताल एक्ट का पालन नहीं करता है, तब ऐसी परिस्थिति में उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी. आर्किड हॉस्पिटल में जांच के उपरांत रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर और स्वास्थ सचिव को सौंपा जाएगा.आर्किड हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग के सभी मानकों का पालन करता है : संतोष सिंह
alt="" width="321" height="214" />वहीं आर्किड हॉस्पिटल के जीएम संतोष सिंह ने कहा कि क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत राज्य सरकार प्रोटोकॉल के तहत निजी अस्पतालों का सर्वेक्षण करती है. इसी कड़ी में आज टीम के सदस्यों ने आर्किड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि आर्किड हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं मुकम्मल है और सरकार के मानकों के अनुरूप यह अस्पताल काम कर रहा है. हमारा अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के सभी मानकों का पालन करता है. https://english.lagatar.in/bokaro-two-people-injured-in-magic-and-bike-collision-one-in-critical-condition/45779/
https://english.lagatar.in/hazaribagh-criminals-bhola-and-gautam-boarded-police-arms-and-ammunition-recovered/45768/
Leave a Comment