: बगैर मेयर-डिप्टी मेयर पहली बार होगी पार्षदों की सचिव लेवल के अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग

बॉम्बे HC का आदेश - देशमुख पर लगे सौ करोड़ वसूली के आरोप की जांच करेगी CBI

Mumbai : बंबई हाई कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 100 करोड़ रूपये के वसूली के आरोप की जांच अब सीबीआई करेगी. कोर्ट ने कहा कि अनिल देशमुख पर ये आरोप लगे हैं और वे राज्य के गृह मंत्री हैं. तो ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए सिर्फ पुलिस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है. इसलिए इस मामले की जांच अब सीबीआई को करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - RMC">https://english.lagatar.in/rmc-without-mayor-deputy-mayor-for-the-first-time-councilors-will-have-a-high-level-meeting-with-the-secretary-level-officer/45563/">RMC
: बगैर मेयर-डिप्टी मेयर पहली बार होगी पार्षदों की सचिव लेवल के अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग
: बगैर मेयर-डिप्टी मेयर पहली बार होगी पार्षदों की सचिव लेवल के अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग
Leave a Comment