Search

कुणाल अजमानी की कंपनी पर 1.65 करोड़ की टैक्स चोरी में दंड सहित 1.78 करोड़ की वसूली का आदेश

Special Correspondent Ranchi: सेंट्रल जीएसटी ने अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर दंड सहित 1.78 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश जारी किया है. यह कंपनी झारखंड के सबसे बड़े टेंट हाउस कारोबारी कुणाल अजमानी की है. विभाग ने जांच में पाया है कि कंपनी ने 1.65 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की है. अजमानी इस आदेश के खिलाफ तीन माह के खिलाफ प्राधिकार के पास अपील कर सकते हैं और अपना पक्ष रख सकते हैं. हालांकि विभाग ने उनकी कंपनी का पक्ष सुनने और कंपनी द्वारा दिये गये दस्तावेजों की जांच करने के बाद यह आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तीन वित्तीय वर्षों (2017-18, 2018-19 व 2019-20) में चुकाये गये टैक्स की रकम को घटा कर वसूली से संबंधित आदेश पारित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/screen-shot.jpg">

class="size-full wp-image-1018672 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/screen-shot.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जारी आदेश के मुताबिक, कंपनी ने इनपुट क्रेडिट का गलत लाभ लिया और टैक्स की चोरी की. विभाग ने जांच और गणना में पाया है कि कंपनी ने तीन सालों में 1.65 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. कंपनी ने अनरजिस्टर्ड डीलरों से भी लाखों रुपये के सामान खरीदे या सेवाएं लीं. जिसका जीएसटी सरकार को नहीं जमा किया. तीन महीने (01.07.2017 से 12.10.2017) के बीच जो खरीदददारी या सेवाएं ली, उसमें 11.43 लाख रुपये की टैक्स की चोरी की. अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने तीन माह के भीतर अजय मालाकार को 4.94 लाख रुपये, कुमार इलेक्ट्रीकल एंड डेकोरेटर्स को 10.59 लाख रुपये, टेलर को 2.83 लाख रुपये, जेनरेटर के लिए 25 लाख रुपये, मजदूरों को 8.09 लाख रुपये, रंजीत साउंड को 2.46 लाख रुपये पेमेंट किया. इसके अलावा भी कई डीलरों पेमेंट किए. ये सभी अन रजिस्टर्ड डीलर हैं. इन अनरजिस्टर्ड डीलरों को पेमेंट का 18 प्रतिशत जीएसटी सरकार को देने का प्रावधान है, लेकिन कंपनी ने जीएसटी का 11.43 लाख रुपये जमा ही नहीं किया. अजय मालाकार व अन्य अनरजिस्टर्ड व्यापारियों से सामान खरीदे. इस ख़रीद पर 11.43 लाख रुपये टैक्स की देनदारी बनती है. इस तरह की खरीद पर खरीददार को टैक्स की रकम चुकानी पड़ती है. लेकिन अजमानी की कंपनी ने टैक्स नहीं चुकाया. विभाग द्वारा टैक्स के मामले में उठाये गये बिंदुओं पर कंपनी की ओर से अपना जवाब दिया गया. इसमें बकाया टैक्स का कुछ रकम चुकाने और कुछ वस्तुओं पर टैक्स नहीं होने का दावा किया गया. विभाग ने अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा दिये गये जवाब, दावे और अपने पक्ष में दिये गये दस्तावेजों की जांच की. इस क्रम में कुछ दावों को स्वीकार किया और कुछ को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद टैक्स और दंड की गणना कर वसूली से संबंधित आदेश जारी किया. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-maiya-samman-amount-for-january-february-will-be-received-before-holi/">बजट

सत्र : होली से पहले मिलेगी जनवरी-फरवरी की मंईयां सम्मान की राशि : चमरा लिंडा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp