मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली

मझगांव : प्रखंड के सभी मानकी मुंडाओं का मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Majhgaon (Md. Wasi) : मझगांव प्रखंड के मानकी मुंडा संघ भवन में संघ का मासिक बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रखंड क्षेत्र के 88 मौजा से उपस्थित मानकी मुंडा एवं डाकुवा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड़ में सभी मुंड़ा लगान वसुली में ध्यान देंगे और जल्द से जल्द लगान वसूली कर रुपये को अंचल कार्यालय में जमा करें. फसल राहत योजना में मुंड़ा को खाता नम्बर, प्लॉट व रकवा एवं कुर्सीनामा में सत्यापित जरूर करें. छात्र -छात्राओं का जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र में अनुशंसा जरूर करें ताकि बच्चों का प्रमाण पत्र आसानी से बन सके. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा:">https://lagatar.in/simdega-police-organized-awareness-rally-against-human-trafficking/">सिमडेगा:
मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली
मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली