Ranchi : गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. वीएमपीएच सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा सोशल मीडिया एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मीडिया, कंटेंट राइटिंग आदि पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया. प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग ने बताया कि मीडिया फील्ड में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देने के लिए यह कॉलेज निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में सोमवार को यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया. वीएमपीएच सॉल्यूशंस लिमिटेड के हेड मुकेश कुमार जो मास कॉम के एलुमनी भी हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी डिजिटल वर्ल्ड में मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग, प्रमोशन आदि क्षेत्रों में काम कर रही है.
49 विद्यार्थी शामिल हुए
आज के समय में विद्यार्थी पढ़ाई के साथ नौकरी भी करना चाहते हैं. उन्हें नौकरी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही प्लेसमेंट के लिए उनकी कंपनी आयी है. विद्यार्थियों से उनके प्रेजेंटेशन, डिजिटल मीडिया में काम के अनुभव, वीडियो प्रोडक्शन, कंटेंट राइटिंग आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे गये. इस ड्राइव में 49 विद्यार्थी शामिल हुए. विभाग की ओर से प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – LAGATAR EXCLUSIVE: जसलोक अस्पताल मामले की जांच के लिए गठित टीम ने अब तक सिविल सर्जन को नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट
[wpse_comments_template]