Search

ओरमांझी: अवैध शराब के 3 कारोबारी गिरफ्तार, नकली शराब और कार जब्त

Ormanjhi: अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास से एक कार से अवैध शराब को पकड़ा है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मारुति कार नम्बर जेएच-10एए-7311 से अवैध शराब बारमद की है. शराब की ये खेप बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने तीन शराब के अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. जिनके नाम अरुण कुमार शर्मा, संजय चौधरी और राजकुमार हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-cheap-useful-items-similar-to-holi-will-be-found-in-fagun-fair/38827/">बोकारो:

फागुन मेले में मिलेंगे होली के सस्ते उपयोगी समान [caption id="attachment_38848" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-3-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ओरमांझी: अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार, कार जब्त[/caption]

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

ओरमांझी थाना में ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, शराब के कारोबारी खेल गांव से मारुति कार में नकली शराब लेकर बिहार जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस ने टीम गठित कर रांची पटना मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद घंटों गाड़ी का इंतजार किया गया. जिसके बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना पर नौशाद आलम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली किस्टेटफ्टर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो थाना प्रभारी ओरमांझी एवं सशक्त बल की गठित टीम द्वारा पटना सड़क मार्ग पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-social-audit-team-imposed-fine-recovery-order-issued/38834/">दुमका:

सोशल ऑडिट टीम ने लगाया जुर्माना, रिकवरी का आदेश जारी [caption id="attachment_38851" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-6-7.jpg"

alt="पीसी कर ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी" width="600" height="400" /> पीसी कर ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp