Search

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 : ‘ओपेनहाइमर’ ने सात अवॉर्ड अपने नाम किये, झारखंड की घटना पर आधारित ‘टू किल ए टाइगर’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर

LagatarDesk :   लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया. इस ऑस्कर अवॉर्ड्स फंक्शन को Jimmy Kimme (जिम्मी किमेल) ने होस्ट किया. इस अवॉर्ड्स फंक्शन में क्रिस्टोफर नोलन और उनकी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की धूम देखने को मिली. क्रिस्टोफर नोलन की `ओपेनहाइमर` ने 23 कैटगरी में से सात अवॉर्ड अपने नाम कर लिये. ‘ओपेनहाइमर’ को बेस्ट पिक्चर का खिताब मिला. वहीं क्रिस्टोफर नोलान ने इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता. ‘ओपेनहाइमर’ में जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर (परमाणु बम बनाने वाला व्यक्ति) का किरदार निभाने वाले सिलियन मर्फी को पहली बार बेस्ट एक्टर का खिताब मिला.

‘‘पूअर थिंग्स’’ ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किये

वहीं ‘‘पूअर थिंग्स’’ ने चार ऑस्कर अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग अपने नाम किया है. ‘‘पूअर थिंग्स’’ में बेला बाक्स्टर का किरदार निभाने वाली एमा स्टोन (35) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. एमा स्टोन ने दूसरी बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. इससे पहले 2019 में एमा स्टोन तो ‘‘ला ला लैंड’’ के लिए भी ऑस्कर मिल चुका है.

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म  `टू किल ए टाइगर` ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गयी

लॉस एंजिल्स के ऑस्कर अवॉर्ड्स इस बार भारत अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहा. झारखंड के एक गांव की घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म `टू किल ए टाइगर` (To Kill A Tiger) बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई. लेकिन ऑस्कर के करीब पहुंचने के बाद यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत पायी. इस कैटेगरी में ‘20 डेज इन मारियुपोल’ ने खिताब अपने नाम किया. कनाडा की प्रोडक्शन ‘टू किल ए टाइगर’ का निर्देशन दिल्ली में जन्मी निशा पाहूजा ने किया है. इसका टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था, जहां इसने बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था. यह फिल्म 13 साल की अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए रंजीत नामक महिला द्वारा लड़ी गयी लड़ाई पर आधारित है. उनकी बेटी का तीन लोग अपहरण कर लेते हैं तथा बाद में उससे दुष्कर्म करते हैं.

ऑस्कर 2024 के विनर्स के नाम

विनर कैटगरी ऑस्कर विनर्स के नाम
बेस्ट पिक्चर ओपेनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्टर सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर लुडविग गोरानसन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी ओपेनहाइमर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग पुअर थिंग्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा`वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)
बेस्ट साउंड द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट विजुअल इफेक्ट गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म द बॉय एंड द हेरॉन
एनिमेटेड शॉर्ट मूवी वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp