Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में 23वीं ओएससीसी (Onshore Security Coordination Committe) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ओएनजीसी, आईओसीएल और गेल के झारखण्ड में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान और आपसी समन्वय से संबंधित बातों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस दौरान झारखंड स्थित ओएनजीसी, आईओसीएल और गेल के विभिन्न प्रतिष्ठानों में उत्पन्न समस्याओं, उसके समाधान, आपसी समन्वय और 22वीं ओएससीसी की बैठक में लिये गये निर्णय पर बिन्दुवार चर्चा की गयी ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने पर जोर बैठक में ओएनजीसी, आईओसीएल और गेल के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान और कार्य करने में आ रही समस्याओं को रखा गया. उसके ऑप्रेशनल एरिया में आ रही समस्याओं को पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने पर जोर दिया गया. डीजीपी ने आपस में लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर बल दिया, ताकि छोटी से छोटी समस्याओं का भी त्त्वरित गति से सुगमता पूर्वक समाधान हो सके. उन्होंने इन सभी पीएसयू के अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम आदि तकनीकी उपकरण लगाने का सुझाव दिया. सभी प्रतिष्ठानों के समस्याओं वाली जगहों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उसके समाधान की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. डिपो,टर्मिनल के आस-पास ढाबा और दुकानों पर विशेष निगरानी रखने और पूर्व में पीएसयू से संबंधित लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश संबंधित जिले के एसपी को दिया. इसे भी पढ़ें : गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-will-visit-ranchi-on-may-9/">गृह
मंत्री अमित शाह 9 मई को रांची आएंगे

झारखंड पुलिस मुख्यालय में ओएससीसी की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा
