LagatarDesk: SBI ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है. SBI ने सुझाव दिया है कि ग्राहक और यूजर्स ओटीपी और एसएमएस अलर्ट पाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द रजिस्टर्ड करा लें. बैंक ने ईमेल पर ओटीपी को खत्म कर दिया है.
इसे भी देखें
आज रात SBI इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद रहेगी
शनिवार को बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद रहेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि SBI ग्राहकों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपने CBS एप्लिकेशन को अपग्रेड कर रही है. इसी वजह से आज रात 9.45 से 11.15 मिनट तक बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. यह सूचना शनिवार को खुद बैंक प्रबंधन ने दी ताकि ग्राहक बेवजह परेशान ना हों.
इसे भी पढ़ें:रांची : बच्ची के रोने से पिता को आया गुस्सा, पटक कर की हत्या
SBI में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना हुआ आसान
ग्राहक अब अपना मोबाइल नंबर आसानी से रजिस्टर्ड करा सकते हैं. ग्राहक दो तरीके से इसे रजिस्टर कर सकते हैं. पहला बैंक की शाखा में जाकर और दूसरा किसी अधिकारिक एटीएम पर जाकर.
इसे भी पढ़ें:कैट ने वित्त मंत्री से की GST के Section 86B को स्थगित करने की मांग
SBI एटीएम से ऐसे मोबाइल नंबर को करें रजिस्टर
- कार्ड स्वाइप करें और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.
- पिन डालें.
- मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में जायें.
- मोबाइल नंबर डालें और एक बार रिचेक कर लें.
- रिचेक करने के बाद Correct का ऑप्शन चुनें.
- एक बार फिर मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आयेगा, उसे भरें और Correct ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 3 दिन के अंदर यूजर को कॉल सेंटर से कॉल आता है.
- सुरक्षा को देखते हुए कॉल सेंटर के फोन कॉलर से पहले रेफरेंस नंबर पूछें. नंबर मैच करने पर आप अपना डिटेल बतायें.
इसे भी पढ़ें:BCCL : धनबाद के सिजुआ, लोदना और बरोरा रेल साइडिंग से होती है कोयला चोरी (2)