बैंकिंग एप्लीकेशन के लाभ को बताया
अंचल प्रमुख ज्ञान रंजन सारंगी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सदैव उत्कृष्ट सेवा के लिए आपके साथ जुड़ा रहेगा. एस मंजूनाथ और पीके सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को बैंक में उपलब्ध डिजिटल माध्यम, बैंक के उत्पाद पर ग्राहक सेवा के संबंध में बताया. साथ ही बैंक में उपलब्ध मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के लाभ को बताया. सभी से इसके उपयोग का अनुरोध किया. इस कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों को विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र और चेक बैंक अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया. लोन उत्सव कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख बृजेंद्र कुमार सिंह, साकेत सिन्हा, मुख्य प्रबंधक सोनल गौतम और विभिन्न शाखाओं के प्रमुख उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – वनडे">https://lagatar.in/team-india-became-number-1-in-odis-new-zealands-super-clean-3-0-top-order-shines/">वनडेमें नंबर-1 बनी टीम इंडिया : न्यूजीलैंड का 3-0 से किया सुपरा साफ, टॉप ऑर्डर चमके [wpse_comments_template]