Search

शहर के आधा दर्जन अस्पतालों में बुधवार दोपहर तक खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन का स्टॉक

अगले कुछ घंटों में रांची पहुंचेगा 24 टन ऑक्सीजन, दो दिनों तक का होगा स्टॉक- DDC

Ranchi: कोरोना वायरस के दूसरे लहर के बीच जनजीवन पर असर पड़ने के साथ ही अब मरीजों की जान पर भी आफत आ सकती है. संक्रमण के बढ़ने के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग 20 गुना अधिक बढ़ चुकी है. पहले जहां रोजाना राज्य भर में दो से ढाई टन ऑक्सीजन की जरूरत होती थी, तो वहीं अब 50 से 55 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है. ऑक्सीजन की मांग पर एजेंसियों के द्वारा इसकी पूर्ति भी किया जा रहा है, लेकिन अचानक मांग बढ़ने के बाद अब अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिस्ट्रीब्यूशन में परेशानी शुरू हो चुकी.

लेक व्यू अस्पताल में बुधवार दोपहर तक है ऑक्सीजन का स्टॉक

बरियातु जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू हॉस्पिटल के प्रबंधक अमीर खान ने बताया कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग पहले से 10 गुना अधिक बढ़ चुकी है. अस्पताल में 2 दर्जन से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज ऑक्सीजन पर चल रहा है. बुधवार दोपहर तक इस अस्पताल में ऑक्सीजन का स्टॉक बचा हुआ. उन्होंने कहा कि यदि वक्त पर ऑक्सीजन का सप्लाई नहीं होता है तो मरीजों की जान जा सकती है.

ऑक्सीजन की मांग के अनुसार नहीं पहुंच रहा है निजी अस्पतालों में सप्लाई

कई निजी अस्पताल के संचालकों ने बताया कि कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है, लेकिन जितना मांग एजेंसी से किया जाता है उतना सप्लाई नहीं हो पा रहा है.

उत्पादन में नहीं डिस्ट्रीब्यूशन में हो रही है परेशानी

ड्रग डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य भर में 17 कंपनी मेडिकल ऑक्सीजन का मैन्युफैक्चरिंग और रिफिलिंग का काम करती है. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ने और मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन देने के कारण मांग काफी बढ़ गई है. बेड की संख्या अचानक से अधिक हो गया है. जिससे परेशानी हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के उत्पादन में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन में परेशानी हो रही है.

“वहीं रांची डीडीसी विशाल सागर ने कहा है कि अगले कुछ घंटों के अंदर ही रांची में 24 टन ऑक्सीजन पहुंच जाएगा और यह अगले दो दिनों तक के लिए काफी है. उन्होंने लगातार डॉट.इन को जानकारी देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी आईनॉक्स ने रांची के लिए ऑक्सीजन भेज दिया है. रांची के ऑक्सीजन सप्लायर महेश्वरी ऑक्सीजन को 16 टन और एसके इंडस्ट्रियल को 8 टन ऑक्सीजन दिया जाएगा”

Follow us on WhatsApp