Search

सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से

Chatarpur :  छतरपुर जिले (मध्य प्रदेश) में स्थित सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  पदयात्रा करेंगे. पदयात्रा 21 नवंबर से आरंभ होगी, जो 160 किमी दूरी तय करेंगी. यात्रा 29 नवंबर 2024 को यात्रा संपन्न होगी. खबरों के अनुसार  पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की जा रही है.  बताया गया है कि बागेश्वर धाम से शुरू होकर पदयात्रा ओरछा धाम पहुंचेगी. पदयात्रा के क्रम में  पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पहले दिन यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी

पहले दिन यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी. बागेश्वर बाबा का पहला पड़ाव कदारी गांव में होगा. दूसरे दिन लगभग 18 किमी चलकर यात्रा छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी.  23 नवंबर को यात्रा नौगांव में विश्राम करेगी. चौथे दिन देवरी डेम नामक स्थान पहुंचेगी. पांचवे दिन यात्रा मऊरानीपुर पर विश्राम करेगी.  छठे दिन यात्रा निवाड़ी में ठहरेगी. इस क्रम में यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम में यात्रा का समापन होगा, ओरछा में भव्य भजन संध्या का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. यहां  पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ओरछा के प्रसिद्ध भगवान राम राजा सरकार के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद भक्तों के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम लौट जायेंगे.
Follow us on WhatsApp