Jharia : लोदना क्षेत्र के रथ देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार 15 अगस्त को ओबी डंपिंग करने जा रहे भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आने से कैंपर चालक लोदना श्रमिक कल्याण निवासी जया चौहान व इंचार्ज भूली निवासी राजा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व मजदूर मौके पर पहुंचे। कैंपर पूरी तरह चपटा हो गया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने हॉलपेक व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की।
मौके पर मौजूद पुलिस व सीआईएसएफ जवानों के साथ भी नोकझोक हुआ। विवाद बढ़ता देख आसपास के विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला।
लोगों ने बताया कि राजा ओबी डम्पिंग का निरीक्षण कर वापस आउटसोर्सिंग लौट रहा था। तभी पांडेबेरा जोड़ियां के समीप हॉलपेक ने कैंपर में सीधा टक्कर मार दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी व प्रबंधन बस्ती के बीच से भारी वाहन के लिए रास्ता निकाला है। लोगों ने रास्ते को बंद करने की कई बार मांग की थी।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त
घटना के बाद अक्रोशित मजदूर व स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अपने वाहनों को मौके से हटा दिया।
वहीं, घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक सीआईएसएफ अधिकारी के साथ भी लोगों ने हाथापाई की। मौजूद पुलिस अक्रोशित लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नही माने। जिसके बाद पुलिस मौके पर छावनी बनाई हुई है।
घटना के बाद पहुंचे विभिन्न यूनियन के नेता
घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न यूनियन के नेता घटनास्थल पहुंचे। नेताओं को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा। लोगों ने नेताओं की गाड़ी तक को नहीं छोड़ा। पथराव के दौरान पुलिस व नेताओं की गाड़ियों के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे सभी मौजूद नेताओं ने अपनी गाड़ी को वहां से हटा दिया।