"> पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई रोक : तो वहीं 30 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनलों को भी भारत में स्ट्रीमिंग से प्रतिबंधित कर दिया है. जिसके बाद पीबीए ने पाकिस्तान के FM रेडियो स्टेशनों पर `भारतीय गानों` के प्रसारण पर रोक लगा दी है. यह फैसला गुरुवार (1 मई) को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया, पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देश भर के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. PBA के महासचिव शकील मसूद ने इसकी पुष्टि की भारतीय गाने, खासकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज गायकों के गीत, पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय हैं, और रोज़ाना FM रेडियो स्टेशनों पर सुनाई देते हैं. हाल ही में ऐसी अटकलें सामने आई हैं कि सरकार ने मौजूदा भारत-पाकिस्तान संबंधों को ध्यान में रखते हुए सभी FM रेडियो स्टेशनों को भारतीय गानों का प्रसारण तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है.❗️Pakistan BANS Indian Songs From FM Radio Stations Islamabad praised the Pakistan Broadcasters Association for its "patriotic gesture" which it claims "reflects the collective sentiment of the entire nation." pic.twitter.com/rW8FkUcn1C
">https://t.co/rW8FkUcn1C">pic.twitter.com/rW8FkUcn1C
— RT_India (@RT_India_news) May">https://twitter.com/RT_India_news/status/1917940467389600077?ref_src=twsrc%5Etfw">May
1, 2025

पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक,पाक ने उठाया ये कदम

Lagatardesk : भारत में हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक किए जाने के बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया स्वरूप सख्त कदम उठाया है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने एक आदेश जारी कर पूरे देश के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीबीए ने यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र लिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. एसोसिएशन ने इसे भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अनुचित कार्रवाई का जवाब बताया है.