Pakur : भाजपा महिला मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर शनिवार 18 मार्च को जिलाध्यक्ष रूपाली सरकार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रेणुका मुर्मू व विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष सम्पा साहा मौजूद थी. सदस्यों ने सुषमा स्वराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही डॉ.नाजिया फारुख, महिला थाना प्रभारी रितु रानी, योग शिक्षिका पार्वती देवी, पूर्व प्राध्यापिका अल्पना मुखर्जी सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर अमृत पांडेय, अनुग्राहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी, बाबूधन मुर्मू, हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा, संजय सरकार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : नवनियुक्त महिला थाना प्रभारी से मिली झामुमो की महिला पदाधिकारी






