Pakur : पूर्व मंत्री व सांसद और संथाल परगना के बड़े नेता साईमन मरांडी का निधन हो गया है. कोलकाता के नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली. जिसके बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता थे.
जानकारी के मुताबिक साईमन मरांडी पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा राजमहल संसदीय क्षेत्र से एक बार सांसद भी रहे.
करीब एक माह पहले उनकी तबियत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें कोलकाता के रविंद्रनाथ टैगोर अस्पताल में भरती कराया गया था. एक माह से उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की रात करीब 12 बजे उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.