Pakur : भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर बिरसा चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर डीसी वरुण रंजन सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार सहित सैकड़ों राजनीतिक और गैरराजनीतिक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर डीसी ने कहा कि भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे, जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. बिरसा मुंडा की गणना महान देशभक्तों में की जाती है. इनकी जीवनी से झारखंड वासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : कार्यशाला में बायोफोर्टिफाईड बाजरा की खेती का प्रशिक्षण