Palamu: पलामू पुलिस ने पांच चोरी के बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपूर में चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए जुटे हुए हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर अभियान चलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम सैफ अंसारी व अमन कुमार बताया. वहीं पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटरसाईकिल HDFC बैंक रंका राज कम्पलेक्स के पास से चुराया था. वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल को बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा : कांग्रेसियों ने मनाई काजी नजरुल इस्लाम की जयंती
Leave a Reply