Palamu: एसीबी पलामू की टीम ने घूस लेते पंचायत सेवक संजय गुप्ता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गढ़वा जिले के ततपुरा पंचायत का सेवक गिरफ्तार को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सेवक सिंचाई कूप निर्माण का एफटीओ छोड़ने के नाम पर लाभुक से 5 हजार रुपये घूस ले रहा था.
इसे भी पढ़ें-एसीबी ने सात साल में रिश्वत लेते 468 कर्मियों को पकड़ा, सजा दिला पायी सिर्फ 42 को
ACB ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
जतपुरा पंचायत निवासी लाभुक सुनील यादव पंचायत सेवक संजय गुप्ता को घूस नहीं देना चाह रहे थे उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी पलामू को दी. पलामू एसीबी की टीम ने छाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए घूसखोर पंचायत सेवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसीबी द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है.
इसे देखें-