Search

पलामू : ASI को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

Palamu :  पलामू जिले में घूस लेते कई अधिकारी गिरफ्तार हो रहे है. एसीबी लगातार घूसखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार की सुबह टाउन थाना के ASI  को घूस लेते गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि केस हल्का करने के नाम पर एएसआई घूस ले रहा था. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/check-book-of-these-eight-banks-will-not-work-from-april-1-get-it-done-soon-or-it-will-be-difficult/38571/">1

अप्रैल से नहीं काम करेगी इन आठ बैंकों की चेक बुक, जल्द करा लें ये काम वरना होगी मुश्किल

16 मार्च को बीपीओ को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि 16 मार्च 2021 को बीपीओ आनंद कुमार को 12 हजार रुपये घूस लेते ACB पलामू की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बीपीओ आनंद कुमार नावाबाजार प्रखंड में पदस्थापित हैं. बीपीओ आनंद कुमार द्वारा कूप निर्माण में 12 हजार रुपये की मांग की गई थी. जिसकी खबर एसीबी को दी गई थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी बीपीओ आनंद कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम गिरफ्तार आरोपी BPO आनंद कुमार से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें -आरपीएफ">https://lagatar.in/rpf-sent-three-women-to-jail-for-stealing-coal-from-railway-rack-point/38569/">आरपीएफ

ने रेलवे रैक प्वाइंट से कोयला चोरी में तीन महिलाओं को भेजा जेल

12 फरवरी को हरिहरगंज के बीडीओ हुए थे गिरफ्तार 

वहीं 12 फरवरी को एसीबी पलामू की टीम ने हरिहरगंज के बीडीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था . पलामू में एसीबी लगातार करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वे 7 हजार रुपये घूस ले रहे थे. शिकायतकर्ता संतोष कुमार यादव, पिता कामदेव यादव के अनुसार हरिहरगंज तेतरिया में कूप निर्माण के लिए बीडीओ जागो महतो लगातार घूस की मांग कर रहे थे.संतोष ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार बीडीओ को एसीबी टीम अपने साथ पलामू ले गयी है. इसे भी पढ़ें -भागलपुर">https://lagatar.in/in-bhagalpur-stf-killed-criminal-in-encounter-four-naxalites-killed-in-gaya/38559/">भागलपुर

में एसटीएफ ने मुठभेड में 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया, गया में  चार नक्सली ढेर  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp