Palamu : जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में बीते गुरुवार को माइंस संचालकों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी. मामले ने तूल पकड़ा तो जिला प्रशासन हरकत में आया और माइंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. पलामू जिला प्रशासन माइंस संचालकों का हथियार जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. बता दे कि माइंस संचालकों और ग्रामीणों के झड़प के बाद ग्रामीण शुक्रवार को पलामू उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि माइंस संचालन के कारण उनकी जिन्दगी नर्क बन गयी है. ना तो चलने लायक अच्छी सड़क है और ना ही पेयजल की सुविधा. सड़क पर हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. एक दिन पहले गांव की मुख्य सड़क से एम्बुलेंस को भी जाने के लिए जगह नहीं दिया गया. नतीजा खैरादोहर की एक महिला की प्रसव पीड़ा से परेशान रही और बाद में डिलेवरी के दौरान मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें :रांची : बाइक चोर गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
दोनों ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी
घेराव कर रहे ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उपायुक्त ने बात की और वैकल्पिक मार्ग का प्रबंध करने का आश्वासन दिया था. इधर ग्रामीणों और माइंस संचालक के बीच हुई झड़प के बाद दोनों ओर से नौडीहा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ग्रामीणों की ओर से नवनीत कुमार ने माइस संचालक प्रदीप सिंह, अमलेश यादव, नरेश यादव, गणेश मधेश्वर एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं माइस संचालक प्रदीप सिंह की ओर से संतन साव, बीरेन्द्र साव, नवनीत कुमार, लीलावती देवी, सुखरात साव एवं अन्य 20 से 22 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दोनों ओर से एफआईआर दर्ज, मामले की हो रही जांच : एसपी रिष्मा रमेशन
वहीं नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा जायेगा. उन्होंने दावा किया कि फायरिंग की घटना मौके पर नहीं हुई थी. केवल हथियार निकाल कर ग्रामीणों को डराया गया था. इस मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि नौडीहा थाना में दोनो तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
हथियार का लाइसेंस होगा जब्त : आईजी राजकुमार लकड़ा
इधर ग्रामीणों की ओर से विकास पांडे ने कहा कि माइंस संचालक प्रदीप सिंह के द्वारा पिस्टल निकाल कर तान दिया गया था और गोली भी चलायी गयी थी. मिस फायर होने के कारण गोली नहीं चली. अगर गोली चलती तो किसी ग्रामीण की जान भी जा सकती थी. मामलवे पर पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इस मामले में पलामू एसपी ने संज्ञान लेते हुए छतरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ से जांच करा रही हैं. जांच होने के बाद माइंस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द हथियार जब्त कर लाइसेंस रद्द कर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, TPC का सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, एके-56, रायफल और कारतूस बरामद
जांच के लिए टीम गठित, कार्रवाई होगी : डीसी शशि रंजन
जबकि पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया लिया गया है. जांच के लिए टीम गठित की गई है. इस मामले में नौडीहा सीओ और थाना को आदेश दिया गया है कि जल्द जांच करें, मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पलामू उपायुक्त ने बताया कि जल्द हथियार जब्त कर लाइसेंस रद्द किया जायेगा.
Leave a Reply